Tuesday, December 24, 2024

Bigg Boss 18 में टूटने वाला है एक और कंटेस्टेंट का सपना

 

 

नई दिल्ली। बिग बॉस 18 का घर इस हफ्ते फिर से महाभारत का अखाड़ा बनने जा रहा है। जहां बीते हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स घर से बाहर हो चुके हैं, वहीं इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क ने घरवालों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में सभी समुदाय ने फूंका नफरत का पुतला, यशवीर महाराज के बयान से भड़का था विवाद

 

 

मिड-वीक एलिमिनेशन में दिग्विजय राठी को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके बाद डबल एविक्शन में एडिन और यामिनी मल्होत्रा ने शो को अलविदा कहा। इस बार घर से बेघर होने के लिए कुल 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि, उनके नामों को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। नॉमिनेशन टास्क ने घरवालों के रिश्तों और समीकरणों को पूरी तरह से हिला दिया है।

 

मुज़फ्फरनगर में दबंग युवक ने अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर युवक को दी धमकी

 

आने वाले एपिसोड में श्रुतिका अर्जुन को नॉमिनेशन टास्क के दौरान एक विशेष शक्ति दी जाएगी। श्रुतिका को घरवालों को गिफ्ट देने का टास्क सौंपा गया है। गिफ्ट देना यह तय करेगा कि कौन सुरक्षित रहेगा और कौन नॉमिनेट होगा।अगर कोई गिफ्ट तोड़ता है, तो उसे नॉमिनेट माना जाएगा।

 

 

यूपीपीएससी पीसीएस 2024: मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध,पुलिस-प्रशासन अलर्ट

 

टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया। उन्होंने सारा अरफीन और कशिश कपूर को नॉमिनेट किया।  यह फैसला घरवालों के बीच नई दरार पैदा कर सकता है, क्योंकि सारा और कशिश दोनों अविनाश के करीबी माने जाते थे।

हर बार की तरह, इस बार भी बिग बॉस 18 के घर का नॉमिनेशन टास्क दर्शकों के लिए ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर होने वाला है। क्या श्रुतिका की पावर से घर में नई लड़ाई शुरू होगी? इस हफ्ते कौन घर से बाहर जाएगा?

 

 

हालांकि, नॉमिनेट हुए सभी 7 कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा अभी पूरी तरह नहीं हुआ है, लेकिन फैंस अनुमान लगाने में जुटे हैं। सारा अरफीन और कशिश कपूर का नाम पक्का है। बाकी नामों को लेकर सस्पेंस जारी है।

 

 

सोशल मीडिया पर फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने में जुटे हैं। कई हैशटैग और ट्रेंड्स से यह साफ है कि इस हफ्ते का एविक्शन बेहद रोमांचक और भावनात्मक होगा। बिग बॉस 18 का हर एपिसोड दर्शकों को बांधे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में घर का समीकरण किस तरह बदलता है और कौन इस हफ्ते घर से बेघर होता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय