Tuesday, April 15, 2025

नोएडा में सुपरटेक बिल्डर पर एक और संकट, बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा

नोएडा। थाना सेक्टर-39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने सुपरटेक बिल्डर के यहां ठेके पर प्लास्टर का काम किया था। उसका आरोप है कि बिल्डर ने काम होने के बाद 34,73,279 रुपए की रकम अमानत में खयानत करके हड़प ली। पैसे मांगने पर उसने गाली-गलौज कर मारपीट की।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविंद्र यादव ने थाना सेक्टर-39 में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने मैसर्स सुपर टेक कंपनी, कंपनी के सीएमडी आरके अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, विकास कंसल, राजीव तेवतिया, प्रवीण बत्रा, लोकेश वर्मा तथा कंपनी के दो बाउंसरों के ऊपर आरोप लगाया है।

पीड़ित के अनुसार सुपरटेक बिल्डर ने ग्रेटर नोएडा स्थित अपने इको विलेज प्रोजेक्ट में उससे प्लास्टर का काम ठेकेदारी पर करवाया था। उसका आरोप है कि बिल्डर ने 34,73,279 रुपए की रकम हड़प ली। जब वह पैसे मांगने के लिए बिल्डर के सेक्टर-96 स्थित ऑफिस गया तो बिल्डर और उसके लोगों ने उसके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में शहरी विकास के मॉडल का मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल ने किया अध्ययन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय