लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने दिल्ली की जनता से अपील है कि विधानसभ चुनाव में वह बढ़-चढ़ कर हिस्सा लं। उन्होंने कहा कि ’पहले मतदान-फिर जलपान’ करें।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
उन्होंने कहा कि इस संकल्प को दोहराना जरूरी, ताकि देश के पवित्र संविधान व यहां के लोकतंत्र की जमीनी मजबूती के लिए बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर द्वारा नागरिकों को दिए गए वोट के अधिकार के बल पर अच्छी सरकार चुनी जा सके।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा
मायावती ने लोगों से अपील की है कि लोग जाति-बिरादरी, धर्म, क्षेत्र व सम्प्रदाय आदि से मुक्त सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय का सिद्धान्त अपनाकर वोट करें, इसी में जन व देशहित निहित है।