Friday, April 4, 2025

मेरठ में अंबेडकर जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

मेरठ। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की बैठक हुई। जिसमें 14 अप्रेल को भारत रत्न डा.आंबेडकर जयंती को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 14 अप्रेल को बड़े स्तर पर डॉ. आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में फर्टिलाइजर विक्रेताओं ने विकास भवन पर किया हंगामा, बोले-चीनी मिलों के कारण व्यापार हुआ चौपट

 

कांग्रेस नेता हरिकिशन अंबेडकर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल को ऐतिहासिक भेसाली मैदान (सी. ए. बी.ग्राउंड मेरठ कैंट ) से निकलने वाली बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म उत्सव समारोह समिति के सयोजन में निकलने वाली शोभा यात्रा की तैयारी की समीक्षा कल यानी 2 अप्रैल को कैंप कार्यालय सूरजकुंड पर जिला अध्यक्ष महेंद्र भारती पूर्व पार्षद की अध्यक्षता व संचालन समिति के संरक्षक हरिकिशन अंबेडकर ने किया।

 

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

 

 

 

जिसमें अब तक की गई तैयारी की समीक्षा की गई। इसके बाद भारत बंद के दौरान हसनपुर मेरठ निवासी अंकुर सहित अन्य शहीद युवकों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  वह यात्रा को भव्य बनाने के लिए अनेक सुझाव पर विचार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष महेंद्र भारती ने कहा कि यात्रा को भव्य बनाने में कोई भी कमी नहीं की जाएगी। समिति के अध्यक्ष महेंद्र भारती ने नगर निगम के अधिकारियों से अनुरोध किया कि शोभा यात्रा के रास्ते में जो भी गड्ढे या सड़क टूटी हुई है उसकी शीघ्र मरम्मत करा कर वे मेट्रो प्लाजा व पूर्वी कचहरी व महानगर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमाओं का सुंदर कारण शीघ्र कर दिया जाए।

 

 

मुज़फ्फरनगर में कपिल देव की मांग पर 18 करोड़ की लागत के नालों को मिली मंजूरी, पहली किश्त जारी

 

बैठक में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी गौतम सिंह,पूर्व समिति के अध्यक्ष डॉ चरण सिंह लीसाड़ी,चैतन्य देव स्वामी, विनोद काजीपुर, कोषाध्यक्ष पार्षद सतपाल सिंह, चंद्रशेखर शोभापुर, लेखराज सिंह, पूर्व पार्षद जगपाल बौद्ध, प्रीतम सिंह, मनीष कुमार, पवन चित्तौड़िया आदि मौजूद रहे थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय