Tuesday, May 20, 2025

नोएडा में एन्टी प्लास्टिक ड्राइव: निठारी गांव से जब्त हुई 250 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये जाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तीसरे दिन ग्राम निठारी में एन्टी प्लास्टिक ड्राईव चलायी गई। इस दौरान यहां से 250 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गयी।
नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य टीम ने लगभग 370 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां जब्त की है।

 

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

 

1 जुलाई 2022 से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबन्धित करने के आदेश प्रदत्त हैं। जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन नोएडा में कराये जाने तथा नोएडा में प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए उपयोग करने वालों पर नियमानुसार आर्थिक दण्ड भी लगाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जन स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक एसपी सिंह, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह तथा परियोजना अभियन्ता गौरव बंसल के नेतृत्व में ग्राम निठारी में एन्टी प्लास्टिक ड्राईव चलायी गयी।

 

मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !

 

 

जिसमें सभी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से तकरीबन 250 किलो प्लास्टिक जब्त की गयी। जिसमें मैसर्स छोटे प्लास्टिक से 150 किलो, एसके ट्रेडर्स से 75 तथा मुकेश बर्फ डिपो से तकरीबन 25 किलो प्लास्टिक जब्त की गई। इसके साथ ही साथ समस्त दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। बाजार में सभी नोएडा वासियों से अनुरोध किया कि जब भी बाजार जाएं तो कपडे का थैला साथ लेकर जाएं एवं नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में नोएडा प्राधिकरण की सहायता करें।

 

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

 

महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि इससे पूर्व 15 मई सेक्टर 56 स्थित डी-ब्लॉक मार्केट में एन्टी प्लास्टिक ड्राईव चलायी गयी। जिसमें ब्रेकफास्ट पॉईंट से तकरीबन 50 किलो तथा सेक्टर-62 बंगाली बाजार से 70 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय