गाजियाबाद। आज गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में शौर्य तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में देशभक्त नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह यात्रा उत्सव भवन विजय नगर से शुरू होकर स्वदेशी चौक प्रताप विहार तक निकाली गई। यात्रा का उद्देश्य देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
यह गौरवशाली यात्रा विधायक संजीव शर्मा और महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के नेतृत्व में निकाली गई। यात्रा के दौरान तिरंगे झंडों से सजी सड़कें, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठीं।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
विधायक संजीव शर्मा ने कहा, “यह यात्रा न केवल देश के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सौहार्द को भी मजबूती प्रदान करती है।”
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा, “भाजपा कार्यकर्ता हमेशा राष्ट्रहित में अग्रणी रहे हैं। तिरंगा केवल झंडा नहीं, हमारी अस्मिता और बलिदान का प्रतीक है। आज की यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया कि देशभक्ति आज भी हर भारतवासी के दिल में जीवित है।”
यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। उपस्थित गणमान्य लोगों में वरिष्ठ भाजपा नेता हातम सिंह नागर, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, निगम उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, एवं यात्रा संयोजक सचिन डेढ़ा, संदीप चौधरी, सुनील यादव सहित अनेक पार्षद, पूर्व पार्षद और स्थानीय नेता शामिल थे।
इस यात्रा ने नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल किया और शहर को देशप्रेम के रंग में रंग दिया।