Thursday, January 16, 2025

अनूपपुर: 01 जनवरी से कोविड के पूर्व नंबरों के साथ चलेगी 124 ट्रेने, आदेश जारी

अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 124 ट्रेनों को 01 जनवरी से कोविड के पूर्व के समय के नंबर के साथ चलाए जाने का आदेश जारी कर दिया हैं। जबकि सभी ट्रेनों का किराया कोविड के पूर्व वाला फरवरी 2024 से ही चलाया जा रहा है। 01 जनवरी से केवल इनका कोविड के पूर्व समय का वास्तविक नंबर यथावत किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर- कटनी रेल सेक्शन एवं सीआइसी रेल सेक्शन की 11 ट्रेन भी शामिल है। जो 1 जनवरी से अपने पुराने नंबर के साथ चलेगी। इन ट्रेनों से नॉर्मल किराया फरवरी 2024 से लिया जा रहा है।

जिसमें अनूपपुर होकर जाने वाली ट्रेनों में 08269 चिरमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर 58221 चिरमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर, 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर 58222 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर, 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल 68739 शहडोल-बिलासपुर मेमू, 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल 68740 बिलासपुर-शहडोल मेमू, 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल 68747 बिलासपुर- कटनी मेमू, 08748 कटनी- बिलासपुर मेमू स्पेशल 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू, 08749 शहडोल- अंबिकापुर मेमू स्पेशल 68749 शहडोल- अंबिकापुर मेमू, 08750 अंबिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल 68750 अंबिकापुर-शहडोल मेमू, 08757 मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर मेमू स्पेशल 68757 मनेंद्रगढ़- अंबिकापुर मेमू, 08758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू स्पेशल 68758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू, 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू स्पेशल 68759 अनूपपुर- मनेंद्रगढ़ मेमू शामिल है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!