शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगो ने कुछ दबंग लोगो पर पंचायत भवन में अवैध रूप से कब्जा करने व होली लगाने गए लोगो पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला करने के प्रयास का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से पंचायत भवन से दबंगों का कब्जा हटवाए जाने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल तैनात किए जाने की मांग की है।
मुजफ्फरनगर में युवती हत्याकांड का सुपारी किलर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
आपको बता दे कि पूरा मामला थानाभवन क्षेत्र के गांव हींड का है।जहा गांव के दर्जनों लोग इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।जहा उन्होंने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में पहले से पंचायत भवन में होली लगाई जाती रही है।आरोप है गत दिवस बसंत पंचमी पर्व के चलते कुछ ग्रामीण पंचायत भवन में होली लगाने के लिए पहुंचे थे।जहा पंचायत भवन में होली लगाए जाने को लेकर कुछ दबंगों ने उन लोगो पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला किए जाने के प्रयास किया।
इंस्पेक्टर को कर दिया गया निलंबित, बन गया चाय वाला, निलंबन के बाद परिवार के पालन पोषण को खोली दुकान
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शांति व्यवस्था को कायम किया।ग्रामीणों का कहना है की उक्त लोगो ने पिछले करीब तीन वर्षो से नगर पंचायत पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और ये सभी लोग अपराधिक प्रवृत्ति के है।जिसके चलते ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल तैनात किए जाने की मांग की है।