शामली। शहर के प्राइवेट बसों के चालकों को नेट टेंपो चालकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बसों का संरक्षण बंद कर जिला प्रशासन से टेंपो चालकों का रूट निर्धारित करने की मांग की।
सोमवार को शामली के प्राइवेट बस चालकों ने बस संचालन बंद कर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। प्राइवेट बस के एजेंट ने बताया कि सोमवार को वह सुबह वह बसों में सवारी बैठा रहा था। इसी दौरान एक टेंपो चालक बस के आगे खड़ा हो गया, जिसको हटाने को लेकर कहा तो उसने मारपीट की।
यही नहीं अपने घर की महिलाओं को बुलाकर एजेंट की जमकर पिटाई कराई गई। इसके विरोध में प्राइवेट बस चालकों ने सोमवार को कैराना,झिंझाना,ऊन ,चौसाना,कांधला सहित सभी मार्गों पर बसों का संचालन बंद कर विरोध प्रदर्शन किया है।
उन्होंने एआरटीओ कार्यालय पर बसें खड़ी कर टेंपो चालकों का रूट निर्धारित करने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि टेंपो चालकों का रूप निर्धारित नहीं किया जाता तो वह आंदोलन करेंगे।