नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज़क्लिक खुलासे को लेकर राहुल गांधी से सदन के अंदर बयान देने और देश से माफी मांगने की बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी जब सदन में आ रहे हैं तो उन्हें सदन के माध्यम से देश को यह बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन से कैसे पैसा लिया गया और उसे कहां-कहां खर्च किया गया ?
ठाकुर ने राहुल गांधी से सदन के अंदर देश से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि चीन द्वारा फंडेड न्यूज़क्लिक को उन्होंने क्यों समर्थन दिया और उस से उनको क्या-क्या लाभ मिला?
ठाकुर ने कांग्रेस का हाथ न्यूज़क्लिक के साथ और न्यूज़क्लिक के ऊपर चाइना का हाथ की बात कहते हुए कहा कि राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि ऐसे किन-किन लोगों से उन्हें फंडिंग प्राप्त हुई।
उन्होंने पूछा कि क्या यह खेल तभी शुरू हो गया था जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी ओलंपिक गेम्स देखने चीन गए थे ?
आप सांसद राघव चड्ढा पर लगे फर्जीवाड़ा के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाहर कुछ राजनीतिक दल के नेताओं को झूठ बोलने की आदत है, लेकिन वे शायद यह भूल गए कि संसद के अंदर यह नहीं चलता है। सदन नियमों से चलती है, हंगामे से नहीं चलती।
उन्होंने आगे कहा कि ये देश को जितना भी भ्रमित करने का प्रयास कर लें लेकिन लोक सभा और राज्य सभा दोनों सदनों में इनकी पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि कल जिस तरह से अरविंद केजरीवाल बाहर तिलमिला रहे थे तो कुछ लोग सदन के अंदर गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह कर रहे थे, यह दिखाता है आम आदमी पार्टी किस स्तर तक गिर सकती है और यह चिंताजनक है।