मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और स्टार भारतीय क्रिकेटर-पति विराट कोहली उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे।
वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां कपल को मंदिर के अंदर बैठे देखा जा सकता है।
जहां अनुष्का हल्के गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आईं, वहीं विराट कोहली धोती और गले में रुद्राश्र की माला पहने हुए दिखाई दिए। उनके साथ मंदिर के पुजारी भी बैठे हुए नजर आए।
अनुष्का और विराट ने 2017 में इटली में शादी की थी। उन्होंने जनवरी 2021 में बेटी वामिका को जन्म दिया। अनुष्का जल्द ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ में दिखाई देंगी, जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है।