Saturday, February 22, 2025

एक्यूआई 400 के पार, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी,  तीन दिन कोहरे का यलो अलर्ट जारी

गाजियाबाद। प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। गाजियाबाद और पूरे एनसीआर में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू की गई हैं। लोगों को सांस लेने में परेशानी और गले में खराश और आंखों में जलन की समस्याएं हो रही हैं। अगले तीन दिन के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। गाजियाबाद के प्रमुख स्थानों पर एक्यूआई 400 से ऊपर है। मौसम विभाग ने 3 दिन का येलो अलर्ट जारी किया। बुधवार की सुबह हल्का कोहरा देखा गया।

 

मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा

हवा की मंद गति, स्मॉग और सुबह मध्यम स्तर के कोहरे के कारण गाजियाबाद की हवा और जहरीली हो गई है। औसत एक्यूआइ 400 से अधिक यानी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इंदिरापुरम में एक्यूआइ 450 से अधिक यानी खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। इस तरह गाजियाबाद लगातार दूसरे दिन देश में सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। इससे सांसों पर आफत बढ़ी है और स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई और आंखों में जलन की भी कई शिकायतें सामने आईं।

 

 

मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन

 

 

जब ग्रेप 4 के प्रतिबंध लागू हैं

इस माह पहली बार हवा की गुणवत्ता इस स्तर तक खराब हुई है। वह भी तब जब ग्रेप 4 के प्रतिबंध लागू हैं। सीपीसीबी के अनुसार अगले तीन दिन वायु प्रदूषण से खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में किसान दिवस में हुआ हंगामा, बोले किसान- अफसर समस्या सुनते है, हल नहीं करते !

 

 

देश में दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर गाजियाबाद

सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, 430 एक्यूआइ के साथ गाजियाबाद देश में दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है। इसके बाद दो दिन यह बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय