कानपुर । अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती की चर्चा एक बार फिर सोशल मीडिया में होने लगी। इस बार अपने दोस्त सारस से मिलने के लिए आरिफ चुपके से चिड़ियाघर पहुंचा। इस दौरान उसने वीडियो भी बनाया और शुक्रवार को सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस पर चिड़ियाघर प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरिफ के आने की पुष्टि कर दी।
सारस और आरिफ की दोस्ती देश ही नहीं विदेश में भी मीडिया और सोशल मीडिया के जरिये चर्चा बनी हुई है। इस बीच वन विभाग के नियमों के मुताबिक सारस को कानपुर के चिड़ियाघर में लाया गया और दो बार आरिफ अपने दोस्त से चिड़ियाघर में मिल चुका है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में बनी हुई है। इधर काफी दिनों से आरिफ को कानपुर चिड़ियाघर आने की अनुमति नहीं दी गई तो गुरुवार को आरिफ मुंह पर मास्क लगाकर और टिकट लेकर चुपचाप सारस से मिलने बाड़े में पहुंच गया।
इस दौरान उसने वीडियो बनाया और शुक्रवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के अनुसार आरिफ जैसे ही सारस के बाड़े के पास पहुंचा तो सारस बाड़े में एक किनारे पर खड़ा था। आरिफ ने अपना मास्क उतारा और आवाज दी कि पहचाना। आवाज सुनते ही सारस फुदकने लगा और खुशी से झूम उठा। सारस ने गर्दन नीचे ऊपर कर आरिफ से मुलाकात कर खुशी जताई। आरिफ जब वापस लौटने लगे तो सारस आरिफ के साथ जाने के लिए बाड़े में ही पीछे-पीछे दौड़ने लगा। इस वाकया की जानकारी जब जू प्रशासन को सोशल मीडिया से हुई तो उन्होंने भी सीसीटीवी खंगाले, जिसमें आरिफ के आने की पुष्टि हुई।
चिड़ियाघर के डा. नीतेश कटियार ने बताया कि सारस इन दिनों पूरी तरह से स्वस्थ्य है। सोशल मीडिया में वीडियो आने के बाद सीसीटीवी फुटेज देखे गये तो आरिफ गुरुवार को सारस से मिलता दिखाई दे रहा है।