मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। वह फर्जी दरोगा बनकर लोगो से आमजन के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमो को खत्म करने का लालच देकर मोटी रकम हड़पडता था। उसके कब्जे से यूपी पुलिस का मास्क व खाकी रंग की काली डोरी भी बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार फर्जी दरोगा विजय कुमार पुत्र बाबूराम गांव ढिंढावली थाना तितावी निवासी के रूप मे पहचान हुई हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।