नोएडा। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-61 में रहने वाली एक महिला को बंधक बनाकर उनके घर पर काम करने वाले नौकर ने अपने दो साथियों के संग मिलकर लाखों रुपए कीमत की जेवरात, नकदी और फॉर्च्यूनर कार लूट कर फरार हो गया है। यह घर अंतरिक्ष बिल्डर के मालिक राकेश यादव का बताया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़, दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर-61 में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर पर राहुल पुत्र अरुण यादव नामक एक नौकर काम करने के लिए चार दिन पहले आया था। महिला के अनुसार 22 फरवरी को उसने अपने दो साथियों को बुलाया। वह घर पर अकेले थी। उन्हें बंधक बना लिया।
मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !
पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उनसे जबरन घर की अलमारी की चाबी ले लिया तथा घर में रखा हुआ लाखों रुपए कीमत के जेवरात, जरूरी कागजात, नकदी आदि लूट लिया। पीड़िता के अनुसार बदमाश उनके घर से फॉर्च्यूनर कार भी लूट कर ले गए है। कार को बाद में उन्होंने सांई मंदिर सेक्टर-61 के पास छोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि अंतरिक्ष बिल्डर के मालिक राकेश यादव सेक्टर-61 में रहते हैं। घटना के समय उनकी पत्नी घर में अकेली थी। इसी दौरान उनके नौकर ने महिला को अपने तीन साथियों के साथ बंधक बनाकर लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी आदि लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस घटना के अनावरण के लिए कई टीमें गठित की है। मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।