मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में माल निस्तारण के अभियान के दृष्टिगत आज थाना लालकुर्ती मेरठ पर एमवी एक्ट में सीज 40 दो पहिया वाहन (29 मोटरसाइकिल, 11 स्कूटर) जो विगत कई वर्षों से थाने पर खडे थे।
यूपी में 13 आईपीएस बदले, बबलू कुमार को लखनऊ भेजा, कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ बनाया
उनकी नीलामी थाना लालकुर्ती परिसर में रश्मि कुमारी अपर नगर मजिस्ट्रेट सदर मेरठ, अभिषेक तिवारी क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन मेरठ (लिंक अधिकारी क्षेत्राधिकारी कैन्ट) व प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार थाना लालकुर्ती की मौजूदगी में करायी गयी।
आरबीआई की एमपीसी बैठक 4 दिसंबर से, रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम
इस दौरान ठेकेदार इमरान के द्वारा 13 वाहन की सर्वाधिक बोली लगायी गयी जिनका कुल मूल्य 58400 रुपये। ठेकेदार राजकुमार के द्वारा 15 वाहनो की सर्वाधिक बोली लगयी गयी जिनका कुल मूल्य 69700/- रुपये। ठेकेदार सलीम के द्वारा 11 वाहनो की सर्वाधिक बोली लगायी गयी।
वर्तमान स्थिति में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए समान अवसर जरूरी : राहुल
जिनका कुल मूल्य 48600/- रुपये है। ठेकेदार फारूख के द्वारा 01 वाहन की सर्वाधिक बोली लगायी गयी जिसका कुल मूल्य 5100/-थाने कुल 40 सीजशुदा दो पहिया वाहनों की कुल धनराशि 181800/- रुपये की नीलामी करायी गयी।