नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-122 में रहने वाली एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से सदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। महिला की 5 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। अपर पुलिस उपायुक्त ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।
वर्तमान स्थिति में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए समान अवसर जरूरी : राहुल
वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव के पास एक नवजात बच्ची का शव पुलिस को मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है की बच्ची को यहां पर किसने फेंका है।
आरबीआई की एमपीसी बैठक 4 दिसंबर से, रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम
जानकारी के अनुसार विधि सिंह पत्नी मनी मूलनिवासी पश्चिम बंगाल नोएडा के सेक्टर-122 में अपने पति के साथ रहती थी। देर रात को महिला ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी। अपर पुलिस उपायुक्त ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अगर वह इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।
यूपी में 13 आईपीएस बदले, बबलू कुमार को लखनऊ भेजा, कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ बनाया
थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव के बड़े नाले के पास एक नवजात बच्ची का शव पुलिस को मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है की बच्ची अवैध संतान थी। लोकलाज के चलते किसी युवती ने बच्ची को जन्म देने के बाद उसे फेंका है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे कई टीमें के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है।