Sunday, February 23, 2025

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

पर्थ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए 14 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ में खेला जाएगा।

पहले टेस्ट मैच के लिए घोषित टीम में बल्लेबाज के रूप में डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। तेज गेंदबाजों में कप्तान पैट कमिंस के साथ जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और अनकैप्ड लांस मॉरिस को भी टीम में चुना गया है। टीम में स्पिनर नाथन लियोन की चोट से रिकवरी के बाद वापसी हुई है। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श भी टीम का हिस्सा हैं। एलेक्स कैरी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में चुने गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 14 से 18 दिसंबर को पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेल जाएगा। इसके बाद 26 से 30 दिसंबर को मेलबर्न में दूसरा टेस्ट और 3-7 जनवरी, 2024 को सिडनी में आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम (केवल पहला टेस्ट) : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम : शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नोमान अली, सैम अयुब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन अफरीदी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय