बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहरज जिले के चौला क्षेत्र में बुधवार सुबह साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में यात्रियों से भरा ऑटो रिक्शा पलटने से उसमे सवार एक यात्री की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह 11 बजे एक टेम्पो चालक चोला रेलवे स्टेशन से सवारी भरकर कस्बा वैर की तरफ जा रहा था। इस दौरान साइकिल सवार एक वृद्ध को बचाने के लिये चालक ने अपने वाहन में तेजी के साथ ब्रेक लगाए।
इस दौरान टेंपो अपना संतुलन खोकर सड़क पर पलट गया तथा वाहन में बैठी एक सवारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टेम्पो में बैठे अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिये राजकीय अस्पताल बुलंदशहर में भर्ती कराया गया है।