Tuesday, February 25, 2025

मेरठ के एनएएस कॉलेज में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए जागरूकता कार्यक्रम  

मेरठ। आज नानकचन्द ऐंग्लो संस्कृत महाविद्यालय यानी एनएएस कॉलेज में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों,शिक्षाविदों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को इस योजना की विस्तृत जानकारी देना और उनके करियर विकास में सहायक अवसरों से अवगत कराना था।

 

मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय और राज्य सरकार के अधिकारी प्रिन्स कुमार, एआरओसी कानपुर व नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना सीएस दीपक शर्मा, नानकचन्द ट्रस्ट के अध्यक्ष/जिलाधिकारी वीके सिंह, अवैतनिक सचिव राजेन्द्र शर्मा, ट्रस्ट के आजीवन सदस्य अमित कुमार शर्मा एवं कॉलेज प्राचार्य प्रो० मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि एवं शिक्षाविदों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

 

प्रिन्स कुमार, एआरओसी कानपुर व नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना ने योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और इससे मिलने वाले लाभों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को बताया कि इस योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष के छात्रों को एक वर्ष की इंटर्नशिप का अवसर मिलता है, जिसमें प्रतिमाह 5000 रुपये की वित्तीय सहायता और एक बार 6000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जाता है।

 

 

 

कार्यक्रम के दौरान सीएस दीपक शर्मा ने इस योजना के तहत देश की शीर्ष 500 कंपनियों के साथ साझेदारी पर भी प्रकाश डाला, जिससे छात्रों को उद्योग जगत में व्यावसायिक अनुभव प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। कुछ कंपनियों द्वारा इंटर्नस को अतिरिक्त सुविधाएँ देने की भी जानकारी दी गई। माननीय जिलाधिकारी वी०के० सिंह ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के विषय में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया एवं योजना से उनको भविष्य में मिलने वाले अवसरों व लाभों को बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० मनोज कुमार अग्रवाल ने छात्रों को योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने में इस पहल की भूमिका को रेखांकित किया।

 

 

 

कार्यक्रम में छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने योजना से संबंधित प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। कॉलेज प्रशासन ने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियानों का आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए कॉलेज द्वारा जारी क्यूआर कोड को स्कैन करने की सुविधा प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रो० विवेक त्यागी, प्रो० ललिता यादव, प्रो० एस० के० शर्मा, प्रो० राजीव कुमार, डा० चन्दन उपाध्याय, डा० प्रफुल्ल राठी, डा० आ०आर० भारद्वाज, डा० दिप्ति शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय