मेरठ। मेरठ में एक नाबालिग ने सोशल मीडिया पर सात तमंचे और एक पिस्टल के साथ फोटो अपलोड कर वायरल कर दिया। वायरल फोटो में नाबालिग हाथ में पिस्टल लिए हुए चारपाई पर बैठा है। नाबालिग ने सात तमंचे अपने गोद में और एक आगे रखा हुआ हैं। जांच पड़ताल में फोटो गंगानगर क्षेत्र के गांव सलारपुर का बताया जा रहा है।
फोटो को एक गाने के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टेटस पर लगाया गया है। डिफाल्टर अंडर स्कोर शाबाज अंडर स्कोर 001 पर फोटो अपलोड किया गया। वायरल वीडियो में तमंचे के साथ बैठे नाबालिग के चेहरे को इमोजी से छुपाया है। इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि जांच में आरोपी सलारपुर गांव रहने वाला पता चला है।
फोटो यहीं खींचा है या कहीं और, ये जांच की जा रही है। आरोपी के घर-परिवार का भी पता चल गया है। उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है, जबकि आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी है। घटना में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले को लेकर अधिकारियों ने तुरंत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।