अयोध्या। इंडियन आइडल-13 का खिताब राम नगरी के ऋषि ने जीता है। गुदड़ी बाजार इलाके के खवासपुरा मोहल्ले की छोटी सी गली का एक सितारा अब बुलंदियों पर पहुंच गया है। अयोध्या का गौरव देशभर में बढ़ाने के लिए लोग ऋषि को शुभकामनाएं दे रहे हैं। खिताब जीतने के बाद ऋषि को प्राइज मनी के रूप में 25 लाख रुपये और एक चमचमाती कार भी मिली है। कोलकाता की देबोस्मिता फर्स्ट और जम्मू के चिराग सेकेंड रनर अप बने।
अयोध्या के ऋषि ने कैंब्रियन स्कूल से पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई वह उत्तराखंड के हिमगिरी यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं। बचपन से ही उन्हें गायिकी का शौक रहा है। शुरुआती दिनों में ही वह घर के निकट गुरुद्वारा में सत्संग किया करता थे। धीरे-धीरे गायिकी में उनका रुझान बढ़ता चला गया।
2019 में ऋषि ने इंडियन आइडल के 11वें सीजन में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वह चौथे राउंड के बाद बाहर हो गए थे। देश के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में उनकी गायकी की तारीफ की। कोहली उन्हें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं।
ऋषि के पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि ऋषि को आने में अभी समय लगेगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या से सपोर्ट करने के लिए ऋषि की मां, दोस्त और कुछ रिश्तेदार भी गए थे। पिता ने बताया कि वह रामलला और हनुमानगढ़ी का प्रसाद लेकर पहुंचे थे। ऋषि की शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उसी पर डिपेंड करता है, जो लड़की उसे पसंद होगी, वह उसी से शादी करेगा।