मेरठ। मेरठ के रोहटा क्षेत्र के मेरठ-बड़ौत रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार बीकॉम की छात्रा आकांक्षा (24) की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
गांव लाहौरगढ़ निवासी प्रवीण की मेरठ में मोबाइल शॉप है। प्रवीण की बेटी आकांक्षा 24 वर्ष बीकॉम फाइनल कर चुकी हैं। अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। बताया गया है कि वह देर शाम स्कूटी पर सवार होकर मेरठ से वापस गांव को लौट रही थी।
मेरठ-बड़ौत रोड पर आजमपुर गांव के पास पहुंची तो किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा सड़क पर गिर गई और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस छात्रा की पहचान कर परिजन को सूचना दी। परिजन छात्रा का शव लेकर लौट गए। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।