मेरठ। दौराला के चिरौड़ी गांव में चाची सुमन की बीमारी से मौत की खबर सुनकर शोक प्रकट करने जा रही है भतीजी कविता की सड़क हादसे में जान चली गई। कविता (28) अपने देवर सोनू के साथ बाइक पर सवार होकर चाची के घर जा रही थी। इसी दौरान सकौती ओवर ब्रिज पर कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
चिरौड़ी गांव निवासी सुरेंद्र ने बेटी कविता की शादी सन 2017 में मुजफ्फरनगर के कूकड़ा निवासी सुधीर से की थी। मंगलवार को कविता की चाची सुमन की बीमारी के चलते मौत हो गई। जानकारी मिलने पर देर रात कविता अपने देवर सोनू के साथ बाइक पर सवार होकर चिरौड़ी गांव आ रही थी। सकौती ओवर ब्रिज पर पहुुंचने के बाद कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक से गिरकर कविता की मौके पर ही मौत हो गई।
भाभी की मौत के बाद सोनू बेसुध होकर शोर मचाने लगा। सोनू के सूचना देने पर कविता के परिजन भी सकौती पहुुंचे। कविता के चार साल की एक बेटी पवित्रा व तीन साल का बेटा ग्रिवर है। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता सुरेंद्र ने अज्ञात चालक के खिलाफ दौराला थाने में मुकदमा दर्ज कराया।