Sunday, April 6, 2025

मेडिकल कॉलेज में धूम धाम से मना बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का 67 वां परिनिर्वाण दिवस

मेरठ। मेडिकल कालेज मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पाण्डेय ने बताया कि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 67 वें परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. श्याम सुंदर लाल ने डा अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य वक्ता रेडियोथैरेपी विभाग के विभागअध्यक्ष डॉ. सुभाष सिंह ने बाबासाहेब के संघर्ष, जीवन एवं  समाज हित में किए गए कार्यों के बारे में बताया।

डॉ. अजय कुमार प्रजापति ने उनका जीवन परिचय दिया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीलम गौतम  सह आचार्य कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने किया।

इस अवसर पर आयोजित व्याख्यान प्रतियोगिता में मेडिकल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा मनी जैन, श्रुति चहल एवं अनुकृति सिंह विजेता रही। डॉ. रक्षित चौधरी ने बाबासाहेब द्वारा लोकतंत्र, श्रमिकों एवं महिलाओं के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया। श्रद्धांजलि देने के लिए मेडिकल के सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी गण एवं छात्र उपस्थित थे। इस दौरान डॉ. सीमा जैन, डॉ. प्रीति राठी, डॉ. सुधीर राठी और डॉ. धीरज बालियान इत्यादि ने अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. सौरव वर्मा सीनियर रेजिडेंट एवं डॉ. आशीष रावत , डॉ. शुभम सिंघल, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. अंजली जूनियर रेजिडेंट आदि ने अहम  भूमिका  निभाई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय