बागपत-उत्तर प्रदेश में बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को राजकीय प्रशिक्षण संस्थान खेकडा में आधुनिक कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण किया।
इसका निर्माण 3 करोड 54 लाख की धनराशि से किया जा रहा है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व ईट लगाए जाने पर अधिशासी अभियंता आर ई एस की क्लास लगाई और कार्य में सुधार करने की हिदायत दी।उन्होंने कहा कि जब तक मटेरियल सामग्री की लैब टेस्टिंग ना हो जाए तब तक प्लास्टर का कार्य नहीं किया जाए।
एक साइज की ईट न होने पर व्यवस्थित तरीके से ईंटों का ना लगाया जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को जांच करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य की निष्पक्षता के आधार पर लैब से जांच कराई जाए। इसमें किसी भी तरह की हेराफेरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।