Tuesday, December 24, 2024

बागपत जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक,निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण के निर्देश

बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड व आईजीआरएस संदर्भों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा लंबित/अवशेष निर्माण कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण किया जाए।

 

जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि आंकड़ों को सी0एम0 डैश बोर्ड पर ससमय एवं त्रुटिविहीन भेजे जाएं। सी0एम0 डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागों यथा अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,  जिलापूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन विभाग,  तथा समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को 15वें वित्त में  मंडल में अच्छी स्थिति न होने पर नाराजगी व्यक्त की इसमें सुधार करने के निर्देश दिए, पशुपालन विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष निराश्रित गोवंश को गौशाला में संरक्षित करने व टीकाकरण पर ध्यान देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कोई भी विभाग रैंकिंग में पीछे ना रहे अपने कार्य और अपने दायित्व को ईमानदारी के साथ करते रहें और आम आदमी तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा की रैंकिंग में कोई गिरावट नहीं आनी चाहिए जिस तरीके से अक्टूबर माह में प्रदेश में बागपत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उसी तरीके से रैंकिंग बरकरार रहे । उन्होंने उपनिदेशक कृषि को कृषि विभाग  पीएम किसान सम्मान निधि में कृषकों के ई-पेमेंट पर आने वाली समस्याओं को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

 

सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत ग्राम विकास विभाग की योजनाओं तथा आवासों के निर्माण की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को योजनाओं की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।  उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जो परियोजनायें पूरी ही चुकीं हैं उन्हें विभाग के माध्यम से डैश बोर्ड पर परिलक्षित किया जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को जनपद में कराये जा रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर कुमार, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एलडीएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, डीएसटीओ, उपायुक्त उद्योग अधिशासी अभियंता सहित आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय