मेरठ। अब कॉलेजों में बिना किसी को सूचना दिए और बिना किसी लिखित प्रार्थना पत्र के शिक्षकों द्वारा छुट्टी लेने के मामले पर अब रोक लगेगी। माध्यमिक के शिक्षकों की छुट्टियां अब मानव संपदा पोर्टल से होंगीं।
बता दें कि शासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार माध्यमिक के विद्यालयों में तैनात एलटी ग्रेड, प्रवक्ता संवर्ग, अधीनस्थ राजपत्रित वेतनमान वाले शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों के सभी तरह की छुट्टी के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे। इसमें यह भी निर्धारित किया गया है कि कौन सा अधिकारी किस छुट्टी को स्वीकृति देगा।
डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया कि अब छुट्टी के लिए आवेदन आनलाइन ही स्वीकृत किए जा सकेंगे। वहीं जनहित गारंटी अधिनियम के तहत छुट्टियों व अन्य चीजों के आवेदन के निस्तारण की समय सीमा भी तय की गई है। ताकि मनमाना ढंग से शिक्षकों द्वारा छुट्टी लेने की प्रक्रिया पर रोक लग सके।