मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा 30 मार्च (रविवार) एवं 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को सरकारी लेन-देन करने वाली सभी बैंक शाखाओं एवं कोषागार को कार्यदिवस की भांति खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
यह निर्णय शासनादेश संख्या-4/2025/ए-1-35 दस-2025-10-1099/276/2020, 11 मार्च के अनुपालन में लिया गया है, जो वित्तीय नियम संग्रह खंड-5, भाग-2 के प्रस्तर 503 के तहत लागू किया गया है। इस आदेश के तहत वित्तीय वर्ष के अंतिम दो दिनों में सभी सरकारी लेन-देन सुचारू रूप से संपन्न हो सकें, इसके लिए बैंक शाखाएं एवं कोषागार नियमित कार्यदिवस की भांति खुले रहेंगे।