मुजफ्फरनगर। जानसठ तहसील के गांव गढ़ी में एक बुजुर्ग दंपत्ति के मकान पर जबरन कब्जे का मामला सामने आया है। पीड़ित बुजुर्ग ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम सुबोध कुमार और नायाब तहसीलदार अजब सिंह द्वारा जारी आदेश में भारी त्रुटियां हैं। जिसके चलते उनकी 150 वर्ष पुरानी दीवार और शौचालय की दीवार तोड़ने का खतरा मंडरा रहा है।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
पीड़ित का कहना है कि उनके पड़ोसी तिलकराम, गगन, चन्द्रमुकुट, हरिओम और मुकेश उनके मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जानसठ प्रशासन ने उनकी जमीन के वास्तविक कागजातों को नजरअंदाज करते हुए विपक्षी पक्ष के पक्ष में एकतरफा फैसला सुना दिया।
पीड़ित बृजनंदन शर्मा ने बताया कि दबंग उनके साथ इस मामले को लेकर कई बार मारपीट भी कर चुके हैं। जिसकी कई वीडियो सामने आई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, पीड़ित व्यक्ति की धर्मपत्नी कों दबंग सड़क पर डाल मारपीट कर रहे हैं। और उनकी पत्नी के बाल फाड़कर घसीटा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार दबंग हम पर दबाव बनाकर मकान खाली कर हमें निकालना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ पुलिस और प्रशासन के कुछ लोग भी मिले हुए हैं।