Tuesday, April 1, 2025

दिनदहाड़े छात्र को बेरहमी से पीटा, फिर किया फायर, फरार हुए हमलावर

हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर में शनिवार को दिनदहाड़े छात्र पर फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गुरुकुल कांगड़ी समविवि में बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल मलिक पर ज्वालापुर सराय रोड पर मंडी के बाहर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से पहले उसे बेरहमी से पीटा और फिर खुलेआम तमंचे से हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए, जबकि खून से लथपथ छात्र सड़क पर तड़पता रहा। इस हमले के बाद पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी कर आरोपिताें की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

पुलिस के मुताबिक उज्जवल मलिक गुरुकुल कांगड़ी समविवि में पढ़ाई कर रहा है, जाे ग्राम डूंगर, कैराना, शामली का निवासी है। उज्जवल मलिक ब्रह्मपुरी, रानीपुर में किराए पर रहता है। शनिवार दोपहर वह अपने दोस्त से मिलने ज्वालापुर स्थित जूर्स कंट्री आया था। अचानक एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार तेज रफ्तार से आई और उसको रोक लिया। कार से उतरे नकाबपोश हमलावरों ने उसे चारों ओर से घेर लिया और बिना कुछ कहे लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब उज्जवल जमीन पर गिर गया, तो उनमें से एक ने तमंचा निकालकर हवा में गोलियां दाग दीं। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका कांप उठा और सराय रोड पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट और एसएसआई नितिन चौहान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल छात्र को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। इसके साथ ही पुलिस ने वायरलेस पर अलर्ट जारी कर जिलेभर में संदिग्ध स्कॉर्पियो की तलाश शुरू कर दी। शहरभर में नाकेबंदी की गई, लेकिन हमलावरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पुलिस इस हमले को किसी पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा भी हो सकती है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पीड़ित छात्र से पूछताछ कर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि जैसे ही लिखित तहरीर मिलेगी, आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय