गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर ने अमेरिका में चुनाव जीतकर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि की हर जगह चर्चा हो रही है। चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद सबा हैदर पहली बार गाजियाबाद स्थित अपने घर लौटीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
इन दिनों अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन इसी बीच गाजियाबाद की सबा हैदर ने ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की पैटी गुस्टिन को 8,500 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। इससे पहले, पिछली बार हुए चुनाव में वह सिर्फ 1,000 वोटों के अंतर से हार गई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने शानदार वापसी की।
अमेरिका में जीत दर्ज करने के बाद सबा हैदर जब पहली बार गाजियाबाद के संजयनगर स्थित अपने आवास पर पहुंचीं, तो पूरे परिवार और स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके परिवार और दोस्तों में इस जीत को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
सबा के पिता अली हैदर ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मैं अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहा हूं। वह हमेशा से इंटेलिजेंट रही है और अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची है।”
उन्होंने बताया कि सबा हैदर ने गाजियाबाद में बीएससी में टॉप किया था और फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से एमएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके बाद उनकी शादी हो गई और वह अपने पति के साथ अमेरिका चली गईं। सबा के पति कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हैं।
अली हैदर ने कहा कि राजनीति हमारे खून में है, और जब सबा को अमेरिका में मौका मिला, तो उसने अपने हुनर का परिचय दिया। उसके दोस्तों ने उसे चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया और उसने जीत हासिल कर ली।”
गाजियाबाद की सबा हैदर ने अमेरिका के ड्यूपेज काउंटी में चुनाव जीतकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। दो बार हारने के बाद, तीसरी बार में उन्होंने जीत दर्ज की, जो उनकी मेहनत और संकल्प शक्ति को दर्शाता है।