मुज़फ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के पीठ बाजार स्थित एक मकान की ऊपरी मंजिल पर बनाए गए डिस्पोजल सामग्री के गोदाम नुमा कमरे में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया। आग इतनी भयंकर थी की ऊपर कमरे की दीवारों और लेंटर में क्रैक आ गई। हादसे के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
मुख्य अग्निसमन अधिकारी आरके यादव ने बताया की नई मंडी पीठ बाजार में एक रिहासी मकान के ऊपरी फ्लोर पर हाल टाइप का एक गोदाम बना रखा है। उसमें दौनें-पत्तल और क्रोकरी का सामान रखा है। उसी के कारण आग थोड़ी ज्यादा दिख रही थी। लेकिन अब आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा यदि आग पर तीव्र गति से काबू न पाया गया होता तो इनके रिहासी मकान के फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर भी आग फैलने का खतरा रहता। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने कहा कि इस तरह का सामान आवासीय कॉलोनी या मकान में नहीं रखना चाहिए। टेंपरेचर बहुत अधिक होने की वजह से कमरे की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई और छत गिरने का खतरा भी बना हुआ है।
पीड़ित अमरीश कुमार सिंघल ने बताया कि आग लगने के कारण पता नहीं चला हैं लगता है तेज हवा चलने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग ज्यादा फैल गई। उन्होंने बताया कि नीचे हमारी डिस्पोजल और क्रोकरी के सामान की दुकान है। ऊपर हॉल में सामान रखा हुआ था। घर में शादी का फंक्शन है उसकी तैयारी चल रही थी जिसकी वजह से घर का जरूरी सामान भी सबसे ऊपर हाल में रख दिया था। दुकान और घर का सभी सामान जल कर राख हो गया है।