कानपुर देहात। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जनपद कानपुर देहात के रूरा कस्बे की अक्षिता त्रिवेदी ने यूपीएससी की परीक्षा में 394वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 28 पर्यटकों की मौत, गृह मंत्री श्रीनगर पहुंचे
अक्षिता के पिता प्रदीप त्रिवेदी जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता हैं। मां मीरा त्रिवेदी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। बेटी की सफलता पर मां की आंखें खुशी से भर गईं। उन्होंने कहा कि बेटी ने परिवार का मान बढ़ाया है। भाई अभिनव त्रिवेदी ने बहन कि सफलता को उनकी मेहनत का नतीजा बताया। अक्षिता ने रूरा के सरस्वती ज्ञान मंदिर से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की। केंद्रीय विद्यालय माती नबीपुर से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने झांसी से बीटेक किया। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं।
थानों में पुलिस पोस्टिंग में भेदभाव के आंकड़े जारी किये तो सरकार ने वेबसाइट ही कर दी बंद: अखिलेश
दूसरे प्रयास में अंतिम मेरिट से बाहर यूपीएससी की राह में अक्षिता को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। पहले प्रयास में वह मेन्स तक नहीं पहुंच पाईं। दूसरे प्रयास में अंतिम मेरिट से बाहर रह गईं। लेकिन हार नहीं मानी। उन्होंने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ली। पालीवाल नगर के लोग अक्षिता की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोग उन्हें देश सेवा के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। अक्षिता की सफलता से साबित होता है कि दृढ़ संकल्प और लगन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।कानपुर देहात की अकबरपुर रनियां विधानसभा की विधायक और राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी अपने जनपद की अक्षिता को बधाई दी है।