Wednesday, April 23, 2025

अभिषेक प्रताप सिंह ने यूपीएससी में 78वीं रैंक हासिल कर जिले का बढ़ाया मान,परिवार में खुशी की लहर

जौनपुर। जनपद के बदलापुर तहसील स्थित डेमा गांव के निवासी अभिषेक प्रताप सिंह ने मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 की परीक्षा में 78वीं रैंक प्राप्त जिले को गौरवान्वित किया है। यह सफलता उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में अर्जित की है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 28 पर्यटकों की मौत, गृह मंत्री श्रीनगर पहुंचे

अभिषेक, स्वर्गीय हृदय नारायण सिंह (पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी) के नाती तथा पूनम सिंह और अखिलेश सिंह के सुपुत्र हैं। वे जौनपुर जिले के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् डॉ. विवेक विक्रम सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर, मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर) के भांजे हैं। यह न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि जिले के शैक्षणिक जगत के लिए भी गर्व का विषय है।

[irp cats=”24”]

थानों में पुलिस पोस्टिंग में भेदभाव के आंकड़े जारी किये तो सरकार ने वेबसाइट ही कर दी बंद: अखिलेश

भांजे की सफलता से गदगद मामा विवेक विक्रम सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए बताया किअभिषेक प्रताप सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद आईआईटी हैदराबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और वहाँ उन्हें “ बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर ” का सम्मान भी प्राप्त हुआ। बचपन से ही मेधावी और संघर्षशील अभिषेक की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, परिवार के मार्गदर्शन और मजबूत नैतिक मूल्यों का प्रतिफल है।

बजरिया के होनहार हस्सान खान ने यूपीएससी में पाई 643 वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन

अभिषेक को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। वो इसी तरह जनपद और देश का नाम रोशन करते रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय