हमीरपुर । मंगलवार को मौदहा कस्बे के होनहार युवक ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा क्रास कर अपनी स्व मां के सपने को साकार किया। इस सफलता से कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मौदहा कस्बे के बड़ा चौराहा एसडीएम कोर्ट के निकट निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल राम नारायण साहू के छोटे पुत्र सुधांशु रंजन ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर अपनी स्वर्गीय मां सरला साहू के सपने को साकार कर दिया। मूलरूप से सुमेरपुर ब्लाक के बदनपुर गांव निवासी रामनारायण साहू अपनी नौकरी के समय करीब ढाई दशक पहले मौदहा आए थे। जिसके बाद सुधांशु की पढ़ाई कस्बे से शुरू हुई।
उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर से हाईस्कूल परीक्षा पास की। इसके बाद कानपुर के जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कालेज से इंटर की परीक्षा पास की। इसके बाद सुधांशु प्रयागराज गए और वहीं से आईटी सेक्टर में बीटेक करने के बाद एक प्रतिष्ठित साफ्टवेयर कंपनी में काम करने लगे। साथ ही अपनी तैयारी जारी रखी।
सुधांशु के बड़े़ भाई ने मंगलवार को बताया कि वह नौकरी में भी अपनी मां के पीसीएस बनने के सपने को साकार करने में जुटे रहे और दो बार मेंस भी निकाल चुके हैं। इस बार ईश्वर की कृपा से मां का सपना पूरा कर दिया।जिससे पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है और लोगों के बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।