मुरादाबाद । आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले गिरोह के फरार आरोपितों की तलाश करने लिए पुलिस की टीमों ने मंगलवार को उत्तराखंड, मेरठ, नोएडा, दिल्ली में दबिश दी। पुलिस एक अधिकारी के भाई सहित 12 लोगों को तलाश रही है। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि आईपीएल सट्टा गिरोह में शामिल आरोपितों की सम्पत्ति का ब्यौरा जुटाने के बाद गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 28 पर्यटकों की मौत, गृह मंत्री श्रीनगर पहुंचे
कोतवाली क्षेत्र में जीएमडी रोड पर जवाहर मार्केट निवासी कौशल कपूर का पीटीसी के पास फ्लैट है। 12 अप्रैल की देर रात्रि सिविल लाइंस पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा था। यहां आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से थाना सिविल लाइन क्षेत्र के दीनदयाल नगर निवासी सुशील उर्फ सुरेंद्र पुत्र चंद्रपाल, रामगंगा विहार निवासी अभिनव पुत्र महेंद्र सिंह, सदर कोतवाली क्षेत्र के जीएमडी रोड जवाहर मार्केट निवासी कौशल कपूर पुत्र हृदय नारायण कपूर, सदर
थानों में पुलिस पोस्टिंग में भेदभाव के आंकड़े जारी किये तो सरकार ने वेबसाइट ही कर दी बंद: अखिलेश
कोतवाली के आबकारी भवन के पास रहने वाले विपुल पुत्र मनोहर, थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार शंकर नगर निवासी मनोज अरोड़ा पुत्र रविकांत अरोड़ा, थाना मझोला के मिलन विहार निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र बृजपाल सिंह, थाना सिविल लाइन के आकाश मेघदूतम निवासी रोहित गुप्ता पुत्र चंद्रकांत गुप्ता, थाना सिविल लाइन के दीनदयाल नगर निवासी हेमंत कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, थाना नागफनी क्षेत्र के किसरौल ख्वाजा निवासी मोहम्मद शहजादे सलीम पुत्र मोहम्मद नईम कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया था। मौके से 11 मोबाइल, एलईडी स्क्रीन, एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, 27 कारतूस और 1.46 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी।
यूपीएससी पास कर मां के सपने को किया साकार, चौथे प्रयास में हासिल की सफलता, खुशी की लहर
पुलिस ने मौके से पकड़े गए नौ आरोपितों के अलावा 11 अन्य आरोपित अमित नागपाल, राजदीप टंडन, कमलदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डूडेजा, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छाबड़ा और कमल छाबड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने एक और आरोपित साहिल गुप्ता को गिरफ्तार किया था। इसके कब्जे से पुलिस ने पांच फर्जी आधार कार्ड बरामद किए थे। इसमें साहिल गुप्ता, सुशील उर्फ सुरेंद्र, शहजादे सलीम, कौशल कपूर और विपुल के भी फर्जी आधार कार्ड मिले हैं। इसी आधार पर पुलिस ने पांचों के खिलाफ धाराएं बढ़ाई थी।