Sunday, November 3, 2024

नोएडा में सुरक्षित नहीं है बैंक के लॉकर, महिला की लाखों की ज्वैलरी हुई गायब

नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के बैंक लाकर में रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात चोरी हो गए हैं। लॉकर एक महिला का था। महिला ने इस मामले में थाना सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है।

 

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में रहने वाली श्रीमती पारुल खरे ने थाने में शिकायत की है कि सेक्टर-18 स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया में उनका एक लॉकर है। उसमें उन्होंने लाखों रुपए कीमत की ज्वेलरी रखी हुई थी।

 

सोमवार को अपनी ज्वेलरी लेने के लिए वह बैंक पहुंची। उन्होंने जब बैंक द्वारा दी गई चाबी से लॉकर खोला तो वह नहीं खुला। उन्होंने इस बारे में बैंक कर्मचारियों से बात की तो कोई सही जवाब नहीं मिला। इसके बाद पारुल ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

 

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉकर खुलवाया तो महिला के लॉकर में उसके जेवरात नहीं मिले। उन्होंने बताया कि महिला ने शक जाहिर किया है कि उसके लाखों के गहने गायब होने में बैंक के कर्मचारियों का हाथ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय