श्रीनगर। घाटी में मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए श्रीनगर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने संभावित खतरे की चेतावनी दी है, जिसके चलते एयरपोर्ट परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है।
एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, और आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। एयरपोर्ट की एयर डिफेंस यूनिट को भी तैयार हालत में रखा गया है। यात्री सेवाएं जारी हैं लेकिन सुरक्षा जांच के अतिरिक्त स्तर के कारण उड़ानों में आंशिक विलंब हो सकता है।
प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से संयम बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।