नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने करीब 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए वापसी की, लेकिन वह अपने फॉर्म की तलाश में असफल रहे। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित पहली पारी में केवल तीन रन बनाकर आउट हो गए। रोहित को उमर नजीर ने डोगरा के हाथों कैच कराया।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में होटल में हुई मारपीट में होटल संचालक गिरफ्तार, एक पहले हुआ था गिरफ्तार
रोहित के अलावा मुंबई के अन्य दिग्गज खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और कप्तान अजिंक्य रहाणे भी बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !
2015 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे रोहित को इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 19 गेंदों पर महज तीन रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब फॉर्म के बाद रोहित ने घरेलू क्रिकेट में वापसी कर फॉर्म में लौटने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए।
रोहित के साथी ओपनर यशस्वी जायसवाल भी फेल साबित हुए। यशस्वी ने आठ गेंदों में एक चौके की मदद से चार रन बनाए और एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने सात गेंदों में 11 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। उन्हें युद्धवीर सिंह ने आउट किया। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 17 गेंदों में 12 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के मैच में शुभमन गिल केवल चार रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने आठ गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया। दिल्ली और सौराष्ट्र के मैच में ऋषभ पंत भी फ्लॉप रहे। पंत केवल 10 गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित, यशस्वी, अय्यर, पंत और गिल सभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों के इस तरह के प्रदर्शन से टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ गई हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भी इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने रोहित के रणजी खेलने के फैसले को सराहा और कहा, “यह अच्छी बात है कि रोहित रणजी खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाने के बाद उन्हें पता है कि क्रीज पर समय बिताना जरूरी है। बड़े टूर्नामेंट से पहले मैच में बल्लेबाजी का अनुभव बेहद अहम है।”