Saturday, January 4, 2025

रोहित गंभीर को लेकर BCCI उठा सकती है बड़ा कदम, टेस्ट सीरीज खत्म होने का है इंतजार

 

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ रही है। चार मैचों के बाद टीम के प्रदर्शन ने सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर कप्तान रोहित शर्मा, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली, और हेड कोच गौतम गंभीर की भूमिका पर।

मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप

 

मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा ने 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए, औसत रहा 6.20 का। पिछली 15 पारियों में उनका औसत 11 से भी कम रहा है। मेलबर्न टेस्ट के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और मानसिक रूप से यह चुनौतीपूर्ण है। रोहित की कप्तानी में शुभमन गिल जैसे इन-फॉर्म खिलाड़ियों को बाहर रखने पर भी आलोचना हो रही है।

 

गंभीर की कोचिंग में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। उनके नेतृत्व में रणनीतिक निर्णयों की आलोचना बढ़ी है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर टीम में एकजुटता की कमी पर भी चर्चा हो रही है।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

 

बीसीसीआई ने संकेत दिए हैं कि सीरीज के अंत में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ मीटिंग होगी। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। कहा जा रहा है कि रोहित और अगरकर के बीच कप्तानी और रिटायरमेंट को लेकर चर्चा हुई है।

विराट कोहली से भी बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वे इस सीरीज में प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। उनकी फॉर्म को लेकर भी प्रशंसक और विशेषज्ञ चिंतित हैं।

भारत के पास सीरीज में वापसी का आखिरी मौका बचा है। टीम को बेहतर प्रदर्शन के साथ न केवल इस सीरीज को बचाने की जरूरत है, बल्कि अगले बड़े टूर्नामेंट्स के लिए आत्मविश्वास भी जुटाना होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!