बागपत। जिले में सांसद निधि से दस करोड़ रुपए से डेढ़ सौ से ज्यादा विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। जिससे बागपत की तीनों विधानसभाओं के अलावा मेरठ की सिवालखास और गाजियाबाद की मोदीनगर विधानसभा में तेजी से विकास का पहिया घूमेगा।
विकास कार्यों के लिए सांसद निधि के हर साल पांच करोड़ रुपये आते हैं। सांसद डाॅ. सत्यपाल सिंह के लगातार प्रस्ताव देने के बाद भी हर साल निधि का कुछ पैसा बच जाता था और इस तरह उनकी निधि के करीब दस करोड़ रुपये बचे हुए थे। अब लोकसभा चुनाव को देखते हुए सांसद ने एक महीने पहले इस बाकी राशि से विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव दिया था। जिनमें चौपाल, पुस्तकालय भवन, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग समेत अन्य कार्य शामिल हैं।
ग्राम्य विकास अभिकरण ने इन पर बजट का प्रस्ताव तैयार कराया और उसे मंजूरी दी गई। इन विकास कार्यों के लिए बजट अब कार्यदायी संस्थाओं को भेज दिया गया है और जल्द ही विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे। जिससे बागपत के साथ ही सिवालखास व मोदीनगर के गांवों के साथ ही शहरों की समस्याएं काफी हद तक दूर होगी।
सड़कों की हालत सुधरे, इसलिए सीसी रोड के ज्यादा प्रस्ताव
सांसद डाॅ. सत्यपाल सिंह की तरफ से दिए गए प्रस्तावों में सीसी रोड के प्रस्ताव ज्यादा है। जिसका बड़ा कारण यह है कि सड़कों के टूटे होने से हर किसी को समस्या होती है और उनका समाधान करना सबसे जरूरी है। इसके अलावा पुस्तकालय भवन व चौपाल भी काफी है, क्योंकि इनका भी हर कोई इस्तेमाल करता है। यह माना जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही इनका कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
सांसद डॉ.सत्यपाल सिंह ने कहा कि मैने अपनी निधि के अलावा भी विभागों से काफी कार्य कराए हैं। इसलिए निधि जितनी बची हुई थी, अब उससे विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव दिए गए थे। जिन पर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।