आरा। बिहार के आरा व्यवहार न्यायालय के गेट के पास बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को एक बुजुर्ग को गोली मार दी। इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, कोर्ट के गेट से थोड़ी दूर रमना मैदान के पास एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी। घायल व्यक्ति का नाम गोपाल चौधरी (62) है, जो 2016 में एक हत्याकांड का आरोपी है और जमानत पर है। इसी मामले में पेशी के लिए बुजुर्ग अपने पुत्र के साथ कोर्ट आए थे।
इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने नजदीक से आकर गोली मार दी और फरार हो गए। घायल अवस्था में बुजुर्ग को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने इस घटना के पीछे आपसी रंजिश बताया है।