मुज़फ्फरनगर। पंजाब के शंभू व खनोरी बॉर्डर से किसानों को जबरदस्ती उठाये जाने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू टिकैत नें मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिला अध्यक्ष नवीन राठी ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार कों किसान विरोधी बताया।
उन्होंने कहा कि जब किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे थे तब केजरीवाल और भगवंत मान किसान हितेषी बनते थे। लेकिन अब किसान जब पंजाब में आंदोलन कर रहे हैं तो भगवंत मान किसानों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं।
भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर
भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि 120 से ज्यादा किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है जो किसान बर्दाश्त नहीं करेगा। दो-तीन महीने से खनोरी बॉर्डर पर पंजाब के किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे 2 दिन पहले जबरदस्ती तानाशाही पूर्ण रवैया से आंदोलन खत्म कराया गया। उसके विरोध में आज हमारा यह ज्ञापन देने का प्रोग्राम था। और जो भी निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा और चौधरी राकेश टिकैत लेगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।