Thursday, October 5, 2023

मुज़फ्फरनगर में नई मंडी की भरतिया कॉलोनी निवासी 3 परिजनों की सड़क दुर्घटना में मौत, कालोनी में शोक छाया

मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी में रविवार पानीपत खटीमा हाईवे पर एक एक सड़क हादसे में दंपती और उनके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों ही बाइक पर सवार होकर सिसौली जा रहे थे।

मुजफ्फरनगर के तितावी में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां पानीपत-खटीमा हाईवे पर मुजफ्फरनगर से सिसौली जा रहे बाइक सवार दंपती व ग्यारह वर्षीय बेटे की मौत हो गई। बाइक में टक्कर मारने वाली बुलेरो गाड़ी का चालक भी घायल हुआ है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। सीओ फुगाना यतेंद्र नागर ने बताया कि नई मंडी कोतवाली की भरतिया कालोनी निवासी सफाई कर्मचारी नीशू (35) अपनी पत्नी बीना (33) व बेटे आरव (11) के साथ बाइक पर सवार होकर सिसौली जा रहे थे। तितावी में बाइपास के पास बुलेरो गाड़ी द्वारा टक्कर मारने पर तीनों घायल हो गए।

- Advertisement -

हादसे में बुलेरो का चालक भी घायल हुआ है। चारों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई, वहां दंपती व उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया। सीओ ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,261FollowersFollow
38,644SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय