मेरठ। मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के पावली खुर्द में बाबा साहेब के बोर्ड पर असमाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी। बाबा साहेब के बोर्ड पर कालिख पोती जाने की सूचना से दलित समाज में रोष फैल गया। दलित समाज के लोग मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। दलित समाज ने आरोपियों की गिरफ्तारी और नया बोर्ड लगाने की मांग की।
गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में
बाबा साहेब के बोर्ड पर कालिख पोते जाने की सूचना पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ गांव पावली खुर्द पहुंचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से नया बोर्ड लगाने के लिए कहा और चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर बोर्ड नहीं बदला तो भीम आर्मी धरना प्रदर्शन करेंगी।