Friday, November 15, 2024

एमएसपी पर गिरिराज की बहस की चुनौती कांग्रेस को स्वीकार- भूपेश बघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर बहस की दी गई चुनौती को स्वीकारते हुए कहा हैं कि वह जहां भी जिस मंच पर आना चाहे,हमारा कोई भी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है।

बघेल ने आज यहां पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि 10 वर्ष केन्द्र में यूपीए सरकार सत्ता में थी जबकि इनको भी 10 वर्ष होने वाले है।फसलों की एमएसपी कितने प्रतिशत यूपीए सरकार में बढ़ी और कितने प्रतिशत इनके कार्यकाल में,इस पर निश्चित रूप से बहस की जा सकती है।उन्होने कहा कि धान पर इस बार एमएसपी 143 रूपये बढ़ी है,जबकि इस दौरान खाद,कीटनाशक,कृषि यंत्र,डीजल और मजदूरी कितने प्रतिशत बढ़ी है।इससे फिर स्पष्ट हुआ है कि मोदी सरकार किसान विरोधी है।

उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने पहले ही निर्णय लिया हैं कि एमएसपी जितनी बढ़ेगी,उतनी राशि मौजूदा समय में दी जा रही राशि में इजाफा कर किसानों को दी जायेंगी।उन्होने कहा कि राजीव न्याय योजना समेत किसानों के हित में शुरू की गई योजनाओं से राज्य में खेती के प्रति आकर्षण बढ़ा है।इस दौरान धान बेचने वाले किसानों की संख्या दोगुनी हो गई और रकबा तथा उत्पादन में भारी इजाफा हुआ है।

उन्होने केन्द्रीय मंत्री सिंह के राज्य में धर्मान्तरण बढ़ने के आरोपों पर कहा कि राज्य में जबरिया धर्मान्तरण के लिए कानून लागू है और जहां भी इसकी शिकायतों मिली है वहां पर प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई भी की है,लेकिन तमाम ऐसी शिकायतों भी मिली,जोकि जांच के बाद फर्जी पाई गई। उन्होने दावा किया कि आदिवासी बस्तर अंचल में सबसे अधिक चर्च भाजपा के लगातार 15 वर्षों के शासनकाल में बने है।कोई पूजा स्थल तभी बनेगा जबकि वहां उस धर्म को मानने वाले होंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय