मुजफ्फरनगर। “एक देश, एक चुनाव” विषय पर केंद्रित प्रबुद्ध समागम कार्यक्रम का आयोजन रविवार को मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस विचार को लोकतांत्रिक मजबूती, संसाधनों की बचत और शासन व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया।
मेरठ के युवक ने किया पाकिस्तान का समर्थन, कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमरपाल मौर्य ने कहा कि “एक देश, एक चुनाव” की अवधारणा देश को बार-बार होने वाले चुनावों के चक्रव्यूह से निकालने में सहायक होगी। इससे न सिर्फ प्रशासनिक ढांचे को स्थायित्व मिलेगा, बल्कि जनता और जनप्रतिनिधि विकास के कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था देश के संसदीय लोकतंत्र को अधिक संगठित, पारदर्शी और परिणामोन्मुख बनाएगी।
मुज़फ्फरनगर में जिला जज के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बार-बार चुनाव कराना न केवल आर्थिक बोझ बढ़ाता है, बल्कि इससे प्रशासनिक मशीनरी भी बार-बार चुनावी मोड में चली जाती है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं। “एक देश, एक चुनाव” से शासन की निरंतरता सुनिश्चित होगी और लोकतंत्र की मूल आत्मा—जनभागीदारी और स्थिरता—को मजबूती मिलेगी।
मुजफ्फरनगर के निर्वाल हॉस्पिटल पर छाया संकट, ध्वस्तीकरण के हुए आदेश, सीएमओ को भी गई चिट्ठी !
कार्यक्रम में विषय पर गंभीर चिंतन और विमर्श हुआ। समाज के प्रबुद्ध वर्ग की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल और सार्थक बनाया। बड़ी संख्या में उद्योगपति, शिक्षाविद, चिकित्सक, अधिवक्ता, समाजसेवी और स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्म प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र धीगड़ा (सीए संगठन अध्यक्ष),,प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय जैन,पूर्व अध्यक्ष गणेश ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी,मीडिया प्रभारी पवन अरोड़ा,समाजसेवी ममता अग्रवाल, गीता जैन, महेशो चौधरी, अंजली चौधरी,वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रवीर,समाजसेवी क्रांति राठी, अभिषेक गुर्जर, अंकित मित्तल, जगदीश पांचाल, सुभाष सैनी, पवन सिंघल,ब्रह्मकुमारी आश्रम से बहन जयंती,पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।