मुज़फ़्फ़रनगर। जिले में लगातार खनन चल रहा है। जिला प्रशासन खनन माफियाओं पर कार्यवाही भी करता नजर आ रहा है,लगातार खनन माफियाओं के वाहन को भी जिला प्रशासन सीज कर रहा है ,इसी कड़ी में जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देशों पर थाना छपार,पुरकाजी व शहर कोतवाली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर एसडीएम सदर परमानंद झा ने पुलिस टीम को साथ लेकर छापेमारी की और खनन माफियाओं के वाहन जेसीबी एवं ट्रैक्टरों को भी सीज किया गया। एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि अवैध खनन अवैध परिवहन किसी भी तरीके से न हो और इस पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए, इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर हम सभी लोग तत्पर हैं विगत दो दिनों में तीन थानों पर हम लोगों ने कार्रवाई की है। तीन जेसीबी और साथ ट्रैक्टरों को सीज किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन और परिवहन बिल्कुल मना है पुलिस फोर्स की कमी है और लोगों के अंदर खनन को लेकर जागरूकता भी नहीं है,अभी कुछ दिन पूर्व एडीएम फाइनेंस ने एक प्रेस नोट भी जारी किया था जिसमें कोई भी व्यक्ति एप्लिकेशन पर अपना आवेदन डालकर खनन की स्वीकृति ले सकता है,इसलिए कोई भी व्यक्ति अवैध खनन न करे पहले स्वीकृति ले और फिर अपना काम करे।