Tuesday, April 1, 2025

नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, नामी बिल्डर के निर्मित 27 फ्लैटस को हुए सील

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के निर्देश पर बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार को बकाया पैसा जमा न करने पर सेक्टर-76 स्थित मैसर्स स्काईटेक कन्सट्रक्शन प्रा.लि. (स्काईटेक मैट्रोट) के निर्मित 27 फ्लैटस को सील कर दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों की इस कार्रवाई से बड़े बकायेदार बिल्डर सहमे हुए हैं।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा एक और मुकदमे में फंसे, नहीं हुई रिहाई, अभी रहना होगा जेल

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ कार्यालय से जारी एक प्रेस नोट के अनुसार आज सेक्टर-76 में स्थित 20900 वर्गमीटर का ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1 के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आवंटी को उप विभाजित भूखण्ड का पटटा प्रलेख निष्पादित कराते हुए भूखण्ड का कब्जा लिया गया। आवंटी द्वारा भूखण्ड के विरूद्ध देय धनराशि जमा नहीं करायी गयी थी। इस संबंध में समय-समय पर आवंटी को देय धनराशि जमा कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा कई नोटिस जारी किये गये। इसके बाद फिर आवंटी द्वारा भूखण्ड के विरूद्ध देय धनराशि जमा नहीं करायी गयी। नोएडा प्राधिकरण ने 14 अगस्त 2024 को भी एक और नोटिस जारी करते हुए आवंटी को 15 दिन के भीतर देय धनराशि जमा करने को कहा था, लेकिन फिर भी धनराशि का भुगतान नहीं किया गया।
आज नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के सख्त निर्देश पर प्राधिकरण अधिकारियों ने देय धनराशि जमा न कराने पर ग्रुप हाउसिंग के निर्मित 27 फ्लैटस को सील कर दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई वित्तीय दायित्वों की अनदेखी करने के कारण की गई है, जो सरकारी भूमि और प्राधिकरण की नियमों के उल्लंघन के तहत आती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय